इंदौर में दुर्गा की अर्थी को इमरान और उनके साथियों द्वारा कांधा देना ऐसा लगा जैसे देश की आजादी में प्राणों की आहुति दी हो - मुस्तकीम अहमद मंसूरी मंसूरी

 


नई दिल्ली: आँल इंडिया मुस्लिम मजलिस के राष्ट्रीय महासचिव मुस्तकीम मंसूरी ने एक बयान जारी करते हुएकहा कि मध्य प्रदेश के शहर इंदौर में दुर्गा की अर्थी को इमरान और उनके साथियों द्वारा कांधा देना ऐसा लगा जैसे देश की आजादी में अपने प्राणों की आहुति देने वालों सहित गांधी अंबेडकर भगत सिंह ब्रिगेडियर उस्मान राम प्रसाद बिस्मिल वीर अब्दुल हमीद जैसे बलिदानीयो के सपनों का हिंदुस्तान देख रहे हैं।
श्री मंसूरी ने कहा मध्य प्रदेश के शहर इंदौर के साउथ तोड़ा में 65 वर्षीय द्रोपति पत्नी छगनलाल वर्मा की पत्नी का रविवार देर रात निधन हो गया था। द्रोपति को लोग मां दुर्गा कहते थे उसके दो बेटे हैं परंतु दुर्गा की मौत के बाद आसपास के लोग कोरोनावायरस के डर से दुर्गा की अर्थी को कांधा तक देने को तैयार नहीं थे ऐसी सूरत में दुर्गा का अंतिम संस्कार कैसे किया जाए इसके लिए इलाके के मुस्लिम युवा रहमान शेख सलाम अकील रशीद अंसार सिराज मुदस्सिर इमरान मोहसिन और शाहनवाज ने दुर्गा की अर्थी की पूरी तैयारी करके उसको कांधा देकर जुनी मुक्तिधाम मैं अंतिम संस्कार आदि की रस्में दुर्गा के बेटों के साथ रहकर पूरी करा मोहम्मद साहब के संदेशों का पालन करते हुए एक सच्चे मुसलमान का फर्ज निभाया वह संप्रदायिकता की सोच वालों के मुंह पर एक तमाचा है।



श्री मंसूरी ने कहा जिस हिंदुस्तान का सपना देश की आजादी में कुर्बानी देने वालेौ  शहीदों के साथ-साथ महात्मा गांधी एपीजे कलाम सहित देश में रहने वाले धर्मनिरपेक्ष लोगों ने देखा था उसी सपने को इन युवाओं ने साकार कर दिया मुल्क से मोहब्बत करने वाले जैसा भारत चाहते हैं वह भारत इंदौर में देखने को मिला। श्री मंसूरी ने कहा यह वही इंदौर है जहां मुसलमानों द्वारा डॉक्टर पर पथराव किया गया जहां मुसलमानों ने अखबारों में विज्ञापन छपवा कर अपनी गलती की माफी भी मांगी यही इस्लाम का संदेश है यही मोहम्मद साहब की शिक्षा है यही मेरे भारत की पहचान है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा आज भारत को कोरोना वायरस से बचाने के लिए सभी धर्मों के लोगों को लॉक डाउन का पालन करने के लिए देश की सरकार जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का पूरी तरीके से सहयोग करना चाहिए किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान ना देकर देश को बचाने के लिए हर भारतवासी को आगे आना होगा।
 ‌  मुस्तकीम मंसूरी
राष्ट्रीय महासचिव
ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस